2009-08-11 11:59:20

मैसाचूसेट्सः जॉन एफ. केनेडी की बीमार बहन के लिये सन्त पापा की प्रार्थना


मैसाचूसेट्स के एक अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रही अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की बहन यूनिस केनेडी के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।
88 वर्षीया यूनिस केनेडी विगत सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। बारन्सटेबल के केप कॉड अस्पताल में उनके सगे सम्बन्धी एकत्र हो गये हैं।
अमरीका में कार्यरत परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो साम्बी ने एसोसियेटेड प्रेस के समक्ष एक पत्र जारी कर कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, अपने स्वर्गिक धाम की ओर रुख करती, यूनिस केनेडी के समीप हैं। उन्होंने कहा कि सन्त पापा की प्रार्थना है कि यूनिस केनेडी को उनके अटूट विश्वास एवं उदार जनसेवाओं के लिये पुरस्कृत किया जायेगा विशेष रूप से शारीरिक एवं मानसिक रोगों के शिकार लोगों के प्रति उनकी सेवाओं के लिये।
मानसिक विकारों से ग्रस्त अपनी बहन रोज़मेरी केनेडी से प्रेरित होकर यूनिस केनेडी ने सन् 1968 ई. में शारीरिक एवं मानसिक रूप से कठिन चुनौतियों का सामना करनेवालों के लिये प्रथम ऑलम्पिक खेलों का आयोजन किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.