2009-08-11 12:03:27

एकजुट होकर वैश्विक संकटों का निपटारा सम्भव


संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने मंगलवार को कहा कि विश्व आज बहुत से संकटों का सामना कर रहा है तथा इनका सामना कोई भी देश अकेले नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विश्व एकजुट होकर ही इन संकटों का सामना कर सकता है।
दक्षिण कोरिया में छुट्टियां बिता रहे बान ने, सन् 2015 तक सहस्राब्दि लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में, पत्रकारों से कहा कि यह कोई लोकोपकारी कार्य नहीं है बल्कि इसमें एकात्मता की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब विश्व के विभिन्न देश एक दूसरे की मदद को आगे आयेंगे तब ही मिलेनियम डवलपमेंट गोल्स यानि कि सहस्राब्दि लक्ष्यों को पाया जा सकेगा अन्यथा यह काम असम्भव है।








All the contents on this site are copyrighted ©.