2009-08-05 12:38:12

बैंगलोरः कर्नाटक धर्माध्यक्षीय समिति पुरोहित की हत्या से स्तब्ध


कर्नाटक के 11 काथलिक धर्माध्यक्षों ने विगत सप्ताह बेलतांगड़ी में काथलिक पुरोहित फादर जेम्स मुकालेल की हत्या पर घोर चिन्ता व्यक्त कर उनके परिवार सदस्यों के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।
कर्नाटक धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरस ने कहा, "कर्नाटक की कलीसिया फादर जेम्स की हत्या से स्तब्ध है। यह घोर चिन्ता का विषय है कि उस व्यक्ति की हत्या की गई जिसने विनम्रता एवं समर्पण के साथ, ईश सेवक होने का दायित्व निभाते हुए, लोगों की निःस्वार्थ सेवा की थी।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "फादर जेम्स के भ्रातृसंघ एवं उनके परिवार सदस्यों के प्रति हम सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं। इस हत्या के लिये हम किसी पर न तो सन्देह करना चाहते हैं और न ही अटकलें लगाना चाहते हैं किन्तु कर्नाटक सरकार से आग्रह करते हैं कि वह शीघ्रातिशीघ्र, पूर्वाग्रहों से मुक्त रहते हुए, अपराधियों एवं हत्या के कारणों का पता लगाये।"
अन्त में उन्होंने कहा, "कर्नाटक की कलीसिया आशा करती है कि सरकार गम्भीर उपायों द्वारा यह आश्वासन दे सकेगी कि इस प्रकार के हिंसक कृत्य फिर कभी न दुहराये जायें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.