2009-08-05 12:39:51

प्योंगयोंगः उत्तरी कोरिया में दो अमरीकी पत्रकारों रिहाई


अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के उत्तरी कोरिया पहुँचने के बाद मंगलवार को उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग-इल ने दो अमरीकी पत्रकारों को रिहा करने का आदेश दे दिया।
अमरीका की लॉरा किंग और यूना ली मार्च माह में चीन से उत्तर कोरिया पहुँची थीं।
मंगलवार को बिल क्लिनटन से मुलाकात के बाद किम जोंग-इल ने दोनों महिला पत्रकारों के लिये क्षमादान की घोषणा की। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, '' किम जोंग-इल ने एक आदेश जारी कर दो अमरीकी पत्रकारों को रिहा करने का आदेश दिया है। इन दोनों को कठोर श्रम सहित कारावास की सज़ा सुनाई गई थी।''
सरकारी बयाँ में कहा गया है कि इन महिलाओं को क्षमादान देना उत्तर कोरिया की 'मानवीय और शांतिप्रिय' नीतियों का संकेत है।
अमरीका ने बिल क्लिंटन के उत्तर कोरिया पहुँचने से पहले तक कोई घोषणा नहीं की थी लेकिन बाद में कहा कि ये उनकी निजी यात्रा है। प्योंगयोंग हवाई अड्डे पर उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और बाद में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-इल से उन्होंने मुलाकात की।
विश्लेषकों का कहना है कि किम जोंग-इल अमरीका से संबंध सुधारने के इच्छुक हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.