2009-08-05 12:36:01

पाकिस्तानः पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों के प्रति भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एवं कलीसियाओं की विश्व समिति की एकात्मता


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एवं कलीसियाओं की विश्व समिति ने शनिवार को पाकिस्तान के गोजरा नगर में हुए ख्रीस्तीयों पर आक्रमण की कड़ी निन्दा करते हुए पाकिस्तान के ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन किया है।
एशिया समाचार से धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष स्टैनिसलाव फरनानडेज़ ने कहा कि भारत की कलीसिया पाकिस्तान में विगत दिनों हुई ख्रीस्तीय विरोधी घटनाओं से अत्यन्त दुःखी एं स्तब्ध है। महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने लाहौर के महाधर्माध्यक्ष लॉरेन्स सल्डाना से बातचीत कर भारत के ख्रीस्तीयों का शोक व्यक्त किया तथा उन्हें अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया है। महाधर्माध्यक्ष स्टैनिसलाव फरनानडेज़ ने पाकिस्तान की सरकार का आह्वान भी किया कि वह देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराये ताकि किसी भी नागरिक को यह न लगे कि उसके धर्म के कारण उसके साथ अन्याय या भेदभाव हो रहा है।
इस बीच, जिनीवा स्थित कलीसियाओं की विश्व समिति के महासचिव सैमुएल कोबिया ने भी पाकिस्तान में हुई ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा पर गहन खेद व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी को एक पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि शनिवार को गोजरा में ख्रीस्तीयों की हत्याओं से यह आशंका मज़बूत हुई है कि पाकिस्तान की सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा में निरन्तर असफल हो रही है। महासचिव कोबिया ने लिखा कि इस प्रकार की घटनाएँ पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून का परिणाम है जिसे रद्द किया जाना चाहिये क्योंकि यह नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन करता है।
ग़ौरतलब है कि शनिवार को गोजरा में मुसलमान चरमपंथियों ने ख्रीस्तीयों के अनेक घरों को आग के हवाले कर दिया था जिसमें अब तक आठ व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, अनेक घायल हो गये हैं तथा अनेक आवास भस्म हो गये हैं। यह अफ़वाह फैलने के बाद कि ख्रीस्तीयों ने कुरान पाक का अपमान किया था मुसलमान चरमपंथियों ने गोजरा में आग लगा दी किन्तु पाकिस्तान के केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री शाहबाज़ भट्टी द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार कुरान को अपवित्र करने के आरोप निराधार है जिसका सत्य से कोई लेना देना नहीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.