2009-08-04 12:16:50

पाकिस्तानः गोजरा में ख्रीस्तीय विरोधी आक्रमण से सन्त पापा दुखी


पाकिस्तान के गोजरा शहर तथा पंजाब प्रान्त के कोरियन गाँव में विगत दिनों ख्रीस्तीयों पर हुए घातक आक्रमण से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अत्यन्त दुःखी हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सोमवार को सन्त पापा की ओर से फैसलाबाद के काथलिक धर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स के नाम एक तार संदेश प्रेषित कर कहा कि गोजरा शहर में ख्रीस्तीय समुदाय पर ढायी गयी निरर्थक हिंसा से सन्त पापा त्रस्त हैं जिसमें निर्दोष पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों की जानें गई हैं तथा सम्पत्ति का अपार विनाश हुआ है।

उन्होंने लिखा, "हत्या एवं हिसा के शिकार बने परिवारों के प्रति सन्त पापा गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते तथा उन सब के प्रति एकात्मता व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस भयावह कृत्य का अनुभव किया है।" धर्माध्यक्ष कूट्स को सम्बोधित कर उन्होंने लिखा, "साथ ही सन्त पापा आप से अनुरोध करते हैं कि आप अपने धर्मप्रान्तीय समुदाय एवं पाकिस्तान के सभी ख्रीस्तीयों को धार्मिक एवं मानवीय मूल्यों से सम्पन्न तथा सबके प्रति आपसी सम्मान से चिह्नित पाकिस्तानी समाज के निर्माण हेतु प्रोत्साहन प्रदान करें। ईश्वर के नाम पर वे सभी से अपील करते हैं कि इतनी अधिक पीड़ा को जनने वाली हिंसा का वे परित्याग करें तथा शांति के मार्ग का आलिंगन करें। मृतकों के लिये शोकाकुल सभी परिवारों को सन्त पापा सान्तवना एवं प्रभु में शक्ति के प्रण स्वरूप अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।"









All the contents on this site are copyrighted ©.