2009-08-01 20:41:37

कार्डिनल क्लाउडियो ह्यूम्स अर्स मे संत पापा के प्रतिनिधि


अर्स, 1 अगस्त, 2009। संत पापा ने अर्स में संत जोन मेरी वियन्नी के सम्मान में होने वाले समारोह के लिये कार्डिनल क्लाउडियो ह्यूम्स को अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजने का निर्णय किया है।

ज्ञात हो वर्ष 2009 को संत पापा ने पुरोहितों के वर्ष के रूप में समर्पित किया है और पुरोहितो के संरक्षक संत जोन मेरी वियन्नी है इसलिये इस वर्ष फ्रांस के अर्स में होने वाले समारोह का मह्त्त्व बढ़ गया है।

धर्मसमाजियों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल क्लाउदियो ह्यूमस मंगलवार 4 अगस्त को होने वाले यूखरिस्तीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह भी विदित हो कि सन् 2009 का वर्ष जोन मेरी वियन्नी की मृत्यु का 150वाँ साल है। जे़नित समाचार के अनुसार जुबिली समारोह को दो भागों में बाँटा गया है।

3 अगस्त को तीर्थस्थल के रेक्टर फादर जाँ फिलेप्पे नौल्ट एक प्रवचन देंगे जिसकी विषय वस्तु होगी ' द क्यूर द अर्स, विश्व के पुरोहितों के संरक्षक ' ।

इसके बाद धर्माध्यक्ष गाई बन्यार्द पुरोहितों के वर्ष विषय पर अपना वक्तव्य देंगे। और इसके बाद एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है जिसमें पुरोहितीय बुलाहट के लिये प्रार्थना की जायेगी और लोगों के लिये पापस्वीकार संस्कार ग्रहण करने का भी आयोजन किया गया है।

दूसरे दिन 4 अगस्त मंगलवार को संत पापा के प्रतिनिधि कार्डिनल ह्यूमस यूखरिस्तीय समारोह सम्पन्न करेंगे और संत जोन मेरी वियेन्नी की नयी मूर्ति के अनावरण के साथ ही जुबिली समोरोह को समाप्त कर दिया जायेगा।

ज्ञात हो कि 16 जून को संत पापा ने इस वर्ष को पुरोहितों के वर्ष के रूप में समर्पित किया है और आशा व्यक्त की है कि पुरोहित संत जोन मेरी वियन्नी के आदर्शों पर चलेंगे और ईश्वरीय प्रेम का साक्ष्य दे पायेंगे।

उनका विश्वास है कि लोग पुरोहितों के जीवन से प्रेरित होकर मिस्सा पूजा में हिस्सा लेंगे और पापस्वीकार संस्कार के द्वारा सदा ईश्वर की ओर लौट पायेंगे।











All the contents on this site are copyrighted ©.