2009-07-31 15:45:05

विश्व युवा दिवस समारोह 2011 के प्रतीक चिह्व का लोकार्पण


स्पेन के मैड्रिड में वर्ष 2011 में सम्पन्न होनेवाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व युवा दिवस समारोह के लोगो अर्थात प्रतीक चिह्न का लोकार्पण 30 जुलाई को किया गया। यह प्रतीक क्रूस के नीचे एकत्रित युवाओं को प्रतिबिम्बित करता है जो मैड्रिड की संरक्षिका माता मरियम का मुकूट बनाने के लिए संयुक्त हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व युवा दिवस समारोह के कार्यक्रम सन 2011 में 16 से 21 अगस्त तक मैड्रिड में सम्पन्न होंगे। शुभंकर के डिजाइनर होसे गिल नुगुवेज ने प्रतीक के बारे में बताया कि सम्पूर्ण विश्व के युवा संत पापा के साथ अपने विश्वास का समारोह मनाने के लिए जमा हुए हैं और वे मैड्रिड की संरक्षिका अवर लेडी ओफ अलमुदेना का मुकुट बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुकूट का स्वरूप एम अक्षर के समान है जो मरियम और मैड्रिड को दर्शाता है तथा क्रूस ईसाईयत का संकेत है और सम्पूर्ण कार्यक्रम के मूल में है। उन्होंने कहा कि शुभंकर का संदेश धर्मशिक्षा है संसमाचार प्रचार का अवसर है। ईश्वर और मानवजाति की माता, कुँवारी मरियम, ख्रीस्त तक पहुँचने का शीघ्र और निश्चित मार्ग हैं। मरियम के विश्वास में युवाओं के लिए उदाहरण और नमूना है कि वे ख्रीस्त तक पहुँचे तथा विश्व युवा दिवस के प्राथमिक लक्ष्य के संदेश को सम्पूर्ण विश्व तक लाने में पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि शुभंकर का संदेश 21 वीं सदी के युवा की तरह है। वह निकट, मैत्रीपूर्ण, खुला, हर्षित और सकारात्मक है। लाल नारंगी और पीले रंगो का उपयोग गर्मजोशी और मित्रता को परिलक्षित करता है, यह मैड्रिड और स्पेन की पहचान का प्रतीक है ये रंग त्रित्वमय प्रेम की दिव्य स्नेह को भी प्रतिबिम्बित करता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.