2009-07-30 15:47:32

न्यूज फोर यूथ वेब पोर्टल का लोकार्पण


बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास ने न्यूज फोर यूथ वेब पोर्टल के उदघाटन और लोकार्पण के अवसर पर बंगलोर महाधर्माध्यक्षीय निवास स्थित वर्कस सेन्टर एनेक्स में 26 जुलाई को आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिए मीडिया के सब साधनों का यथासंभव उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसा संसार जो समाचार पत्रों और पत्रिकाओं से भरा है और जहाँ युवा विभिन्न प्रकार के टेलिविजन चैनलों और वेबसाइटस का साक्षात्कार करते हैं यह कठिन हो जाता है कि सत्य से असत्य को अलग करें। उन्होंने आशा व्यक्त कि यह नवीन वेबसाईट न्यूज फोर यूथ सत्य का प्रसार करने के लिए मदद करेगी जहाँ विश्वास से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श करने, और दैनिक जीवन में इसकी अभिव्यक्ति को व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। लोकधर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि युवा उत्पादक कार्यों में संलग्न हैं जिससे न केवल कलीसिया को फायदा है लेकिन इससे सम्पूर्ण संसार को सत्य बताने में और सुसमाचार के प्रसार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सुसमाचार धर्मशास्त्रीय संदेश है जो लोगों के लिए शांति कृपा, क्षमा और सहानुभूति लाता है। सुसमाचार सत्य है और सत्यता सुसमाचार है।
सेन्टर फोर एमबेडेड इन्टीलीजेंस के निदेशक और इस नये समाचार पोर्टल के निर्माता स्टैनली ने कहा कि इस वेबसाइट का लक्ष्य काथलिक कलीसिया के अंदर ईसाई संगठनों के साथ नेटवर्क करना और विभिन्न समूहों के लोगों को शिक्षित करना, उन्हें सूचना देना तथा उनके मध्य परस्पर सहयोग और एकता का प्रसार करना है।
न्यूज फोर यूथ वेब पोर्टल के उदघाटन समारोह में विभिन्न धर्मप्रांतो के प्रतिनिधि तथा फेडरेशन ओफ कर्नाटक कि्श्चियन एसोसियेशन्स के सदस्य उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.