2009-07-29 12:08:55

इन्ट्रोड, इटलीः सन्त पापा का ग्रीष्मावकाश समाप्त


उत्तरी इटली के पर्वतीय क्षेत्र इन्ट्रोड के ले कोम्ब में दो सप्ताहों का ग्रीष्मावकाश समाप्त कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें बुधवार सन्ध्या रोम शहर के परिसर में स्थित कास्टेल गोन्दोल्फो पहुँच रहे हैं जहाँ वे सितम्बर माह तक रहेंगे।

वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि इन्ट्रोड सिटी काऊन्सल ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को इन्ट्रोड की सम्मानी नागरिकता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में इन्ट्रोड का एक शिष्ट मण्डल आगामी माहों में रोम पधारेगा।

बुधवार को विदाई समारोह के दौरान सन्त पापा ने वाले दा ऑस्ता प्रान्त के प्रशासनाधिकारियों, इन्ट्रोड के नागरिकों तथा उनकी सुरक्षा हेतु कार्यरत पुलिस एवं सैन्य अधिकारियों, नागर सुरक्षा बलों, दमकल अधिकरियों तथा उन सब के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने उनके अवकाशकाल को सुरक्षित एवं सुखद बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही ले कोम्ब के बच्चों एवं युवाओं से विशेष मुलाकात कर सन्त पापा ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.