2009-07-28 12:49:22

मनीलाः एशियाई धर्माध्यक्षों की 9वीँ पूर्णकालिक सभा की तैयारियाँ जारी


फिलीपिन्स के मनीला शहर में एशियाई काथलिक धर्माध्यक्षों की 9वीँ पूर्णकालिक सभा की तैयारियाँ जारी हैं। सभा 10 अगस्त को आरम्भ होगी तथा 16 अगस्त को समाप्त हो जायेगी।

सभा का विषय हैः "एशिया में यूखारिस्त के साथ जीवन" जिसमें एशिया के 120 धर्माध्यक्ष, ईशशास्त्री एवं लोकधर्मी विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस तथ्य पर चिन्तन करना तय है कि एशियाई जीवन में किस प्रकार काथलिक धर्मानुयायी यूखारिस्त की उपस्थिति को सजीव बनाते हैं तथा इसे ईश्वर के साथ सम्वाद का एक अद्वितीय अनुभव मानते हैं। सभा में चिन्तन हेतु तैयार दस्तावेज़ में इस बात पर बल दिया गया है कि चूँकि यूखारिस्त प्रभु ख्रीस्त द्वारा संस्थापित प्रीति भोज है इसलिये सामुदायिक जीवन में विश्वास, आशा एवं प्रेम ही यूखारिस्त की सर्वोत्तम अभिव्यक्ति है तथा इसका प्रसार ही ख्रीस्तीयों का दायित्व एवं मिशन है।

परमधर्मपीठीय दिव्य भक्ति एवं संस्कार के पूर्व प्रधान तथा वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल फ्राँसिस आरिन्ज़े सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विशेष दूत के रूप में सभा में उपस्थित रहेंगे तथा 10 अगस्त को इसका उदघाटन भी करेंगे।

एशिया के 18 काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एशियाई धर्माध्यक्षीय संघ के सदस्य हैं। इसमें 11 सहयोगी सदस्य भी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ओसियाना तथा स्पेन के प्रतिनिधि धर्माध्यक्ष भी बतौर पर्यवेक्षक सभा में भाग लेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.