2009-07-27 18:00:48

अंतरराष्ट्रीय युवा प्रतिनिधियों का ' एक्सपोज़र कार्यक्रम ' आरंभ


नयी दिल्ली, 27 जुलाई, 2009। इंटरनैशनल फेडेरेशन ऑफ कैथोलिक पारोकियल यूथ मूवमेंट और इंडियन कैथोलिक यूथ मूवमेंट के तत्वावधान में दिल्ली में 20 देशों के पचास कैथोलिक युवाओं का एक सेमिनार 18जुलाई से आरंभ हो गया है।
सीबीसीआई के युवा आयोग के सचिव फादर ओलविन जीसूजा ने उकान समाचार सूत्रों को बताया कि सब ही प्रतिनिधि दो सप्ताह तक अपना समय असम और मेघालय के आदिवासी परिवारों में बितायेंगे और भारत की संस्कृति से अवगत होंगे।
उन्होंने इस पक्ष को स्पष्ट किया कि यह उनके लिये कोई पिकनिक नहीं पर एक ऐसा मिलन समारोह है जिसके द्वारा वे यहाँ के गाँवों की जीवन-शैली से परिचित होंगे।
फादर ओलविन ने यह भी बताया कि इस सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिनिधि गाँवों में जायेंगे और अपना समय बच्चों को पढ़ाने, रोगियों को देखने महिलाओं के सशक्तिकरण के अलावा पल्लियों में स्थानीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
इस प्रकार के जीवन के आदान-प्रदान या विनिमय कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कार्यक्रम के संयोजक सिबी मैथ्यू ने बताया कि इस में भाग लेने वाले एशिया के अलावा अफ्रीका, यूरोप, लैटिन और अमेरिका के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि युवा प्रतिभागी स्थानीय समस्याओं, परंपराओं और विकास की जानकारी स्थानीय युवा नेताओं से सीखेंगे।
प्रतिनिधियों ने आशा जतायी है कि इस प्रोग्राम से उन्हें लाभ होगा और वे अपने देश को भारतीय अनुभव का लाभ दे पायेंगे।
युवाओं के लिये आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र कार्यक्रम के निदेशक फादर अलबेइरो भाक्वेज़ ने कहा है कि युवाओं के लिये एक सुनहरा अवसर है जब वे भारतीय संस्कृति और जीवन-शैली से अवगत हो पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.