2009-07-23 13:52:28

मीडिया और पत्रकारों को प्रताडि़त नहीं करने का आग्रह


अफ्रीकी राष्ट्र जाम्बिया में काथलिक धर्माध्यक्षों ने विभिन्न मुददों पर सरकारी पक्ष से भिन्न विचार रखनेवाले मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को प्रताडि़त नहीं करने का सरकार से आग्रह किया है। जाम्बिया काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की लुसाका में 13 से 18 जुलाई तक सम्पन्न पूर्णकालिक सभा के बाद जारी मेषपालीय वक्तव्य में काथलिक धर्माध्यक्षों ने सरकार से आग्रह किया कि मीडिया के खिलाफ हिंसा पर रोक लगाये तथा गैर जरूरी मुददों की ओर जनता का ध्यान विचलित नहीं करे। वक्तव्य में कहा गया है कि सरकारी विचार से भिन्न मंतव्य रखनेवाले निजी पत्रकारों मीडिया संस्थानों और साधारण नागरिकों को सरकार प्रताडि़त और उत्पीडि़त नहीं करें। इसके साथ ही धर्माध्यक्षों ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकारी भ्रष्टाचार, खनन उद्योग में सुरक्षा के मुददे, खाद्य पदार्थों की कीमत में नियंत्रण, बिजली सप्लाई, नये संविधान के प्रारूप को अंतिम रूप देने तथा वेटर रजिस्ट्रेशन जैसे प्रमुख मुददो पर अपना समय और ऊर्जा लगाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.