2009-07-22 12:49:05

विश्वास प्रशिक्षण को प्राथमिकता देंगे धर्माध्यक्ष दूराईराज


खंडवा, 22 जुलाई, 2009। मध्यप्रदेश के खंडवा के नव अभिषिक्त धर्माध्यक्ष अलंगाराम आरोक्य सेबास्तियन दूराईराज ने कहा है कि वे अपने धर्मप्रांत में विश्वास प्रशिक्षण को प्राथमिकता देंगे।

ज्ञात हो कि 16 जुलाई को उनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक सम्पन्न हुआ जहाँ आठ हज़ार लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर 4 महाधर्माध्यक्ष और 14 धर्माध्यक्ष 400 पुरोहित और करीब 700 धर्मबहनें उपस्थित थी। खंडवा धर्मप्रांत में करीब 31 हज़ार काथलिक हैं जो मुख्यतः आदिवासी है या दलित हैं।

धर्माध्यक्ष दूराईराज ने कहा कि वे चाहते हैं कि शिक्षित काथलिकों के लिये वे रोजगार की व्यवस्था करना भी उनकी योजना में शामिल है।

धर्माध्यक्ष यह भी चाहते हैं कि आदिवासियों की संस्कृति भाषा और मूल्यों को बचाने के लिये अपना योगदान दें।

ज्ञात हो कि सन् 2007 में महाधर्माध्यक्ष लेओ कोरनेलियो के भोपाल तबादला हो जाने से खंडवा के धर्माध्यक्ष का पद रिक्त था।











All the contents on this site are copyrighted ©.