2009-07-22 12:44:51

कारितास फ्रांस के रिकी अगुसा सुकाका की हत्या


मुजेजेरो, 22 जुलाई, 2009। कारितास सहायता एजेन्सी ने बताया है कि फ्रेच डिविजन के एक सदस्य की कोंगो में ह्त्या कर दी गयी है।

उन्होंने अफ्रीकी देशों से यह भी निवेदन किया है कि वे तनावपूर्ण स्थिति को समाप्त करन के लिये पहल करें। कारितास एजेन्सी के अऩुसार 27 वर्षीय रिकी अगुसा सुकाका को 15 जुलाई को उत्तर किउ के मुजेजेरो नामक स्थान में गोली मार दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जब अगुसा को उसके साथियों ने पाया तो उसके सब सामान गायब थे। उसके शरीर में भी कोई कपड़े नहीं थे। ज्ञात हो अगुसा ने उस दिन सेकोर्स काथोलिके कारितास फ्रांस की टी-शर्ट पहन रखी थी।

प्रत्य़क्षदर्शियों के अनुसार जब वह काम के लिये जा रहा था उस समय सेना की वर्दी पहने दो व्यक्तियों ने उसे रोका था।

अगुसा की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कारितास इन्टरनैशनालिस के सचिव लेस्ली ऐन्न नाइट ने कहा है कि सुकाका ने युद्ध पीड़ितों की सेवा के लिये अपने जान की परवाह नहीं की और लोगों की सेवा में अंतिम तक लगा रहा।

वे इस प्रकार की हत्या की कड़ी निन्दा करते हैं और कोन्गो से अपील करते है कि उन्हें ऐसी हिंसा को रोकना होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कोंगो के युद्ध से जुड़े सभी दलों से अपील की है कि वे बातचीत के द्वारा समस्याओं के समाधान का रास्ता अपनायें और स्थायी शांति के लिये कार्य करें।

ज्ञात हो कोँगो के उत्तर-दक्षिण किउ में चल रही इस युद्ध में कोँगो की सेना और विद्रोही ग्रुप के लोग शामिल हैं और इससे करीब एक लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। समाचार के अनुसार सेना के जवान बस्तियों को लूटने महिलाओं के साथ बलात्कार करते औऱ लगातार तबाही मचाये हुए हैं।

इस बीच फ्रांस और कोन्गो के कारितास सदस्यों ने फ्रांस और कोन्गों की आर्मी से सम्पर्क बनाये हुए हैं ताकि उनके कार्यकर्त्ताओं को सुरक्षा मिल सके।

ख़बर है कि कारितास ने संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोग से भी अपना संपर्क बना लिया है उन्होंने उनस अपील भी की है कि इस संबंध में हत्या के लिये ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाया जाये और उन्हें न्याय मिले>

विदित होसुकाका कोंगो निवासी था और कारितास फ्रांस में एक साल से एक कृषि इंजीनियर के रूप में कार्यरत था।











All the contents on this site are copyrighted ©.