2009-07-15 20:40:20

पाँच महीने के भीतर दूसरे स्पैनिश फादर की हत्या


हवाना, क्यूवा 14 जुलाई, 2009। आवर लेडी ऑफ रेगला पल्ली में कार्यरत 74 वर्षीय फादर मरियानो अर्रोयो मेरिना 13 जुलाई सोमवार को अपने कमरे में मृत पाये गये।

आरंभिक जाँच के दरमियान पाया गया कि फादर मेरिना के शरीर में चाकू से वार किया गया था।

इस घटना की जानकारी देते हुए आर्चबिशप हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि फादर आर्रोयो दूसरे स्पैनिश पुरोहि हैं जिनकी ह्त्या क्यूबा में कर दी गयी।

ज्ञात हो कि कुछ महीनों पहले फादर एदुवार्दो दे ला फुवेन्ते सेर्रानो की भी ह्त्या 14 फरवरी को कर दी गयी थी।

फादर अर्रोयो का जन्म सन् 19 35 ईस्वी में स्पेन के कन्ताब्रिया में हुआ था।उनका अभिषेक सन् 1960 ईस्वी में हुआ और वे दो सालों तक चिली में एक मिशनरी के रूप में कार्य किया। सन् 1997 ईस्वी में क्यूबा गये ।

सन् 2004 ईस्वी से वे आवर लेडी ऑफ रेगला के राष्ट्रीय तीर्थस्थल में रेक्टर और पल्ली पुरोहित के रूप में कार्य कर रहे थे।

उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए मैडरिड के महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो रुवोको भरेला ने कहा कि अर्रोयो एक समर्पित पुरोहित थे और सदा ही ग़रीबों की सेवा में अपना जीवन बिताया, और लोकप्रिय धार्मिकता और समन्वयवादी धार्मिकता के बीच सामंजस्य लाने में विशेष भूमिका निभाया।

उन्होंने यह भी कहा कि फादर अर्रोयो ने पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा की और अपनी धार्मिकता के कारण लोगों के जीवन में सदा ही एक विशिष्ट छाप छोडा़।







All the contents on this site are copyrighted ©.