2009-07-14 15:22:49

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें दो सप्ताह के ग्रीष्मअवकाश पर


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें दो सप्ताह के ग्रीष्मअवकाश पर हैं। उन्होंने 13 जुलाई को रोम से इटली के तूरिन शहर की हवाई यात्रा की फिर हेलीकाप्टर से इटली और फ्रांस की सीमा पर आल्पस पर्वतीय क्षेत्र में स्थित ले कोम्ब शहर पहुँचे। ओस्ता के धर्माध्यक्ष जुस्सेपे अनफोसी, इनतरोड के मेयर ओसवालदो नाऊदिन एवं इनतरोड के निवासियों ने संत पापा का स्वागत किया। एक स्कूल के बच्चों ने कविता पाठ किया और फूलों का गुलदस्ता देकर संत पापा का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित 40 पत्रकारों से संत पापा ने कहा कि उनकी योजना आराम करने तथा कुछ काम करने की है लेकिन सबसे ऊपर आराम है। ज्ञात हो कि संत पापा यहाँ 29 जुलाई तक रहेंगे। उन्होंने सन 2005 और 2006 में ग्रीष्म अवकाश ले कोम्ब में ही व्यतीत किया था। वे जिस परिसर में छुटटी बिता रहे हैं यह सलेसियान धर्मसमाजियों की है। यह ओस्ता से 12 मील की दूरी पर है और यहाँ से आल्पस पर्वतमाला के माऊंट ब्लांक को देखा जा सकता है। यहाँ युवाओं के प्रशिक्षण के लिए ग्रीष्मकालीन शिविरों और अन्य कार्य़क्रमों का आयोजन किया जाता है। स्थानीय पुलिस ने संत पापा की सुरक्षा के लिए 200 पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.