2009-07-11 12:37:02

ईसाइयों और हिन्दुओं ने मुसलिम कब्रिस्तान का विरोध किया


पणजी, 9 जुलाई, 2009। गोवा के मरगाँव के मुसलमानों ने ईसाइयों और हिन्दुओं पर यह आरोप लगाया है कि वे नस्लवादी और साम्प्रदायिक है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए गोवा मुसलिम असोसिएशन के अध्यक्ष बसीर अहमद ने बताया कि कि गोवा में मुसलिमों की संख्या एक लाख तीस हजार है। उनके सिर्फ़ चार कब्रस्तान है इसलिये वे दाभोरलिम में एक और कब्रस्थान की माँग कर रहे थे।
दाभोरलिम के 90 प्रतिशत लोग ईसाई और 10 प्रतिशत लोग हिन्दु हैं उन्होंने इसका जमकर विरोध किया।
ज्ञात हो कि पीपल फ्रंट ऑफ इंडिया नामक एक मुसलिम संगठन ने मरगाँव 20 जून को नगरपालिका से आवेदन किया था कि उन्हें एक कब्रस्थान के लिये ज़मीन मुहैया कराया जाये।
दाभोरलिम में जिस भूमि का लोगों ने विरोध किया है वह 15 हज़ार स्केवेर फीट की कृषि ज़मीन है।
ईसाइयों और हिन्दुओं को भय है कि इस ज़मीन को देने से उस क्षेत्र में मुसलिमों की उपस्थिति बढ़ेगी और एक दहशत का वातावरण बन जायेगा।
इस प्रकार के विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि गोवावासी भयमुक्त हों और विभिन्नता की अच्छाइयों को पहचाने।








All the contents on this site are copyrighted ©.