होली सी और इस्राएल के प्रतिनिधिमंडल ने तेल अवीव में इस्राएल के विदेश मंत्रालय के कार्यालय
में 9 जुलाई को आयोजित बैठक के बाद संयुक्त ज्ञाप्ति प्रकाशित कर आगामी बैठकों के बारे
में सूचना दी है। समिति की आगामी बैठकें 26 अगस्त, 15 और 16 सितम्बर, 14 और 15 अकटूबर
तथा 11 और 12 नवम्बर को होंगी। आगामी पूर्णकालिक सभा पूर्व सूचना के अनुसार वाटिकन में
10 दिसम्बर को सम्पन्न होगी। होली सी और इस्राएल की द्विपक्षीय स्थायी कार्य़ समिति की
बैठक में आर्थिक सहमति और पवित्र भूमि में कर संबंधी मुददों पर बात की गयी। बैठक सौहार्दपूर्ण
वातावरण में सम्पन्न हुई तथा प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि अपेक्षित समझौते कि दिशा में
प्रगति हुई है।