2009-07-08 13:14:27

वाटिकन सिटीः जापान के प्रथम काथलिक प्रधान मंत्री ने सन्त पापा से मुलाकात की


जापान के प्रथम काथलिक प्रधान मंत्री तारो आसो ने मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की। इस अवसर पर विश्व व्यापी आर्थिक संकट के साथ साथ अफ्रीका की सहायता का भी मुद्दा उठाया गया।

वाटिकन ने मुलाकात पर एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों नेताओं के बीच 30 मिनटों तक चली बातचीत अत्यन्त सौहार्द्रपूर्ण रही। विज्ञप्ति में कहा गया कि परमधर्मपीठ एवं जापान के विद्यमान मधुर सम्बन्ध इस मुलाकात से और अधिक मज़बूत हुए हैं।

मुलाकात के अवसर पर जापानी प्रधान मंत्री आसो ने सन्त पापा को चाँदी की थाली में नवीन तकनीकी से लैस एक विडियो कैमरा अर्पित किया। टी. वी. चैनलों पर सन्त पापा एवं प्रधान मंत्री आसो को इस कैमरे के साथ दर्शाया गया।

जापान की केवल एक प्रतिशत जनता काथलिक धर्मानुयायी है किन्तु शिक्षा आदि के क्षेत्र में काथलिक धर्मानुयायियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.