2009-07-08 13:18:07

लाक्विलाः जी-एट शिखर सम्मेलन आरम्भ


इटली के आक्विला नगर में बुधवार से विश्व के सर्वाधिक औद्योगिक आठ देशों यानि जी-एट देशों का शिखर सम्मेलन आरम्भ हो गया है। इसमें ब्रिटेन, अमरीका, कनाडा, फ्राँस, इटली, जापान एवं रूस के नेता भाग ले रहे हैं। चीन के नेतृत्व में भारत सहित कुछेक विकासशील देशों के नेता भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

जी-एट सम्मेलन में वर्तमान आर्थिक संकट तथा इससे उबरने के लिये बनाई गई योजनाओं पर गहन विचार विमर्श किया जा रहा है। आर्थिक संकट के अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन तथा अफ्रीका के निर्धन देशों को वित्तीय मदद पर भी बातचीत की जायेगी। साथ ही ईरान में प्रजातंत्रवादियों के दमन, कोरिया में परमाणु परीक्षण तथा अन्य सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों पर वार्ताएं करना निर्धारित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.