2009-07-07 14:29:34

संत पापा द्वारा हैती में निर्धन परिवारों को और अधिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील


संत पापा ने हैती के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे उन निर्धन परिवारों को और अधिक सहायता उपलब्ध करायें जो स्वयं को बेहतर स्थिति में देखने के लिए पलायन करने को विवश होते हैं। वाटिकन के लिए नवनियुक्त हैती के राजदूत कार्ल हेनरी गुइते का प्रत्यय पत्र 6 जुलाई को स्वीकार करते हुए संत पापा ने उक्त बातें कहीं। संत पापा ने खेद व्यक्त किया कि हैती में आये हाल की प्राकृतिक आपदाओं ने अनेक परिवारों के लिए पहले से ही विद्यमान जटिल परिस्थिति को और कष्टमय बना दिया है। इसके परिणामस्वरूप हैती के अनेक नागरिक अपने परिवारों के भरण पोषण के लिए अन्यत्र पलायन करने के लिए विवश हो रहे हैं। यदा कदा उत्पन्न होनेवाली प्रशासनिक कठिनाईयों के बावजूद परिवारों के पुर्नमिलन के लिए शीघ्र समाधान के उपाय करने का संत पापा ने आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नवीकृत समर्थन प्रमुख है। दूसरी और संत पापा ने बल दिया कि गरीबी की समस्या के मूल कारणों को दूर किये जाने की जरूरत है। उन्होंने देश के भविष्य के लिए युवाओं के प्रशिक्षण को प्राथिमिकता दिये जाने की भी पुष्टि की। जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इस कार्य़ को व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर महत्वपूर्ण और बहुत जरूरी बताते हुए कहा कि इस संदर्भ में काथलिक कलीसिया अपने असंख्य शैक्षणिक संस्थानों और काथलिक विद्यालयों में दिये जानेवाले प्रशिक्षणों के माध्यम से सार्थक योगदान अर्पित करती है। इन संस्थानों के योगदान को लोग और अधिकारीगण महत्व देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.