2009-07-04 12:16:04

संत पापा चेक रिपब्लिक की यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी, 3 जुलाई, 2009। संत पापा की चेक रिपब्लिक की तीन दिवसीय यात्रा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
वाटिकन समाचार सूत्रों ने बताया कि संत पापा अगले 26 से 28 सितंबर तक चेक रिपब्लिक की यात्रा करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार वे चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति  से भी मुलाकात करेंगे। अपने दौरा के दरमियान वे युवाओं, पुरोहितो और सेमिनेरियनों को भी संबोधित करेंगे। समाचार के अनुसार संत पापा चर्च के अन्य विभिन्न समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
इस प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार पोप पराग्वे के चर्च ऑफ आवर लेडी विकटोरियस जायेंगे और एक अंतरकलीसियाई सेमिनार के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। उसी शाम को पराग्वे कैसल में एकत्रित बुद्धिजीवियों से भी बातें करेंगे।
वाटिकन समाचार के अनुसार 28 सितंबर को वे संत वेन्सेलास के सम्मान में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाएंगे। और उसी शाम को रोम के  लिये प्रस्थान करेंगे।
ज्ञात हो कि चेक रिपब्लिक की जनसंख्या करीब 10 करोड़ है और 27 प्रतिशत लोग काथलिक हैं। सन् 2001  ईस्वी की जनगणना के अनुसार यह भी बताया जाता है कि  करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने को किसी भी धर्म से नहीं जोड़े रखा है।









All the contents on this site are copyrighted ©.