2009-07-03 14:54:00

वाटिकन रेडियो के भूतपूर्व निदेशक फादर पास्कवाले बोरगोमेयो का निधन


वाटिकन रेडियो के भूतपूर्व महानिदेशक 76 वर्षीय येसुसमाजी पुरोहित फादर पास्कवाले बोरगोमेयो का 2 जुलाई को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि धर्मविधि रोम स्थित सांता स्पिरीतो इन सासिया गिरजाघर में शनिवार 4 जुलाई को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आयोजित की जाएगी। इटली के नेपल्स शहर में 20 मार्च 1933 को जन्मे फादर बोरगेमेयो ने 3 अक्तूबर 1948 को येसु धर्मसमाज में प्रवेश किया। वे 7 जुलाई 1963 को पुरोहित अभिषिक्त हुए। उन्होंने पेरिस के सारबोन से 1970 में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी। फादर बोरगेमेयो ने दिसम्बर 1970 से वाटिकन रेडियो में कार्य़ करना आरम्भ किया था. विभिन्न विभागों में कार्य़ करने के बाद वे 1985 में वाटिकन रेडियो के महानिदेशक बनाये गये थे। वे इताली, फ्रेंच, अंग्रेजी जर्मन और स्पानी भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्होंने अपने जीवन के 35 वर्ष वाटिकन रेडियो के माध्यम से संत पापा और काथलिक कलीसिया की सेवा में अर्पित किये। वाटिकन रेडियो के महानिदेशक होने के साथ ही वे जनसंचार से जुड़े अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्ष तथा सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य और सलाहकार रहे थे। वाटिकन रेडियो के वर्तमान निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने स्वर्गीय फादर बोरगोमेयो के व्यक्तित्व, सम्प्रेषण क्षमता और कार्य़शैली का सहर्ष स्मरण किया है। फादर लोम्बार्दी ने वाटिकन रेडियो के श्रोताओं और मित्रों से स्वर्गीय फादर पास्कवाले बोरगोमेयो का सस्नेह स्मरण करने तथा प्रार्थना करने का अनुरोध किया है जिन्होंने कलीसिया और सुसामचार की सेवा में तथा संत पापा की प्रेरितिक यात्राओं के दौरान रेडियो और टेलिविजन के माध्यम से सूचनाओं के व्यापक प्रसारणों हेतु संवाददाताओं की सहायता करने में पूरी उदारता से अपनी सारी शक्ति लगा दी। उन्होंने वाटिकन रेडियो परिवार का 20 वर्षों तक मार्गदर्शन और उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी द्वारा कलीसिया की सेवा करने में महान समर्पण और निष्ठा की विरासत छोड़ी तथा सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिए वाटिकन रेडियो को आधुनिक तकनीकि सुविधाओं से सुसज्जित करने में विशिष्ठ योगदान दिया।







All the contents on this site are copyrighted ©.