2009-07-03 14:58:32

भारत में ईसाई सांसदों के सम्मान में स्वागत कार्य़क्रम


भारत में नेशनल यूनाईटेड क्रिशिचयन फोरम ने 3 जुलाई को कोंस्टीटयूशन कल्ब में ईसाई सांसदों के सम्मान में एक स्वागत कार्य़क्रम का आयोजन किया। मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष और सीबीसीआई के उपाध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेशियस ने कहा कि चुनाव के परिणाम से मसीही समुदाय खुश है और वे संसद के नवनिर्वाचित सांसदों को अपनी शुभकामनाएँ देते हैं ताकि जनता द्वारा प्रदर्शित विश्वास और भरोसे के अनुरूप वे जी सकें। उन्होंने कहा हमें विश्वास है कि आप लोगों के भरोसे को टूटने नहीं देंगे और गरीबों के लिए कार्य़ करेंगे। कार्डिनल महोदय ने ख्रीस्तीय समुदाय के सहयोग और प्रार्थना का आश्वासन देते हुए सांसदों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य को पूरा करने का आह्वान किया ताकि वे लोगों के आर्थिक कल्याण और सार्वजनिक जीवन में शुचिता सुनिश्चित करें। सांसदों ने ख्रीस्तीय समुदाय को पूर्ण सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया तथ अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक पूरा कर सकें इसके लिए उन्होंने मसीही समुदाय से प्रार्थना और सहयोग की कामना की। कार्य़क्रम में सांसदों को गुलदस्ता तथा शाँल देकर सम्मानित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.