2009-07-03 14:52:01

जीर्णोद्धार किये गये पौलिन प्रार्थनालय का उदघाटन शनिवार को संत पापा करेंगे


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में स्थित जीर्णोद्धार किये गये पौलिन प्रार्थनालय का शनिवार को उदघाटन करेंगे जिसमें विश्व प्रसिद्ध चित्रकार और मूर्तिकार माईकेल आंजेलो की दो अंतिम कृतियाँ हैं। माईकेल आंजेलो ने सन 1542 और 1550 के मध्य संत पौलुस के मन परिवर्तन और संत पेत्रुस के क्रूसीकरण की दो पेंटिंग बनाई थी जो इस प्रार्थनालय में है। शनिवार को संत पापा इस प्रार्थनालय में समारोही संध्या वंदना प्रार्थना में शामिल होंगे। इस प्रार्थनालय का उपयोग संत पापा द्वारा निजी प्रार्थनालय में के रूप में किया जाता है। प्रार्थनालय के पुनरूद्धार की योजना संत पापा जोन पौल द्वितीय के आग्रह पर सन 2004 में आरम्भ की गयी थी। चित्रकारों के समूह का नेतृत्व मौरिसियो दी लुका ने किया। उन्होंने कहा कि पौलिन प्रार्थनालय का जीर्णोद्धार कार्य़ सबसे कठिन कार्य़योजना थी जिसे वाटिकन संग्रहालय के जीर्णोद्धार समूह ने लिया था। इस प्रार्थनालय के जीर्णाद्धार कार्य़ में 3.2 मिलियन यूरो खर्च हुआ। कार्य़ की समापित पर वाटिकन सिटी के प्रशासनिक कार्य़ालय के अध्यक्ष कार्डिनल जोवान्नी लायोलो ने कार्य़ की समापित पर संतेष प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य़ सांकेतिक रूप से पौलिन वर्ष के समापन के साथ ही समाप्त हुआ जैसा कि 30 सितम्बर 2008 को आयोजित विशेषज्ञों की बैठक में तय किया गया था। पौलिन प्रार्थनालय प्रेरितिक प्रासाद के प्रथम मंजिल में सिस्टीन प्रार्थनालय के समीप स्थित है। इसका नाम संत पापा पौल तृतीय के नाम पर है जो 1534 से 1549 तक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष रहे थे। इस प्रार्थनालय में माईकेल आंजेलो द्वारा बनाई गयी पेंटिग के अतिरिक्त अन्य दृश्य हैं जो प्रेरित चरित से ली गयी हैं। इन्में फेदेरिको जुकारी और लोरेनसो सबातिनी के कार्य़ प्रमुख हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.