2009-07-02 13:54:31

प्रवसन पर विचार विमर्श करने के लिए धर्माध्यक्षों का अनुरोध


विभिन्न देशों के धर्माध्यक्ष नागरिक नेताओं से आग्रह कर रहे हैं ताकि प्रवसन से जुड़ी समस्याओं तथा संभावित समाधानों पर विचार विमर्श करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया जाये। अमरीका, मेक्सिको, केन्द्रीय अमरीका तथा कैरिबियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के धर्माध्यक्षों की 2 से 4 जून तक आयोजित बैठक की समाप्ति पर जारी संदेश में धर्माध्यक्षों ने उक्त बात कही है। सम्मेलन का आयोजन ग्वाटेमाला के तेकुन ओमान में प्रवसन के मुददे पर किया गया था। इसका उद्देश्य ऐसे उपाय पाना था जो वैसी नीतियों के निर्माण में योगदान करे जो मानव की मर्यादा का सम्मान तथा जीवन की रक्षा करता हो। वक्तव्य में धर्माध्यक्षों ने प्रवसन के इतिहास में वर्तमान समय के महत्व की पुष्टि की है जो इस समस्या का सामना करने में विभिन्न् देशों के प्रयासों द्वारा प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा है कि हम समय नहीं खो सकते हैं क्योंकि प्रवास करनेवाले प्रतिदिन बहुत ही खतरनाक यात्रा का सामना करते हैं जिसमें वे प्रताड़ना सहते तथा तस्करों, मानव व्यापारियों और मादक पदार्थों के गिरोहों की हिंसा का शिकार होते हैं। कई देशों की सीमाओं या सीमावर्ती क्षेत्रों में संगठित अपराध करनेवाले समूहों के प्रभावों से लोगों की रक्षा करने की जरूरत पर भी ध्यान देने पर बल दिया गया है। धर्माध्यक्षों ने प्रवसन के कारण परिवार की एकता पर होनेवाले प्रभावों पर विशेष चिंता प्रकट की है, विशेष रूप से बच्चे जो परिवार को जारी रखने के लिए अकेले छोड़ दिये जाते हैं या काम करने के लिए मजबूर होते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.