वाटिकन सिटीः जैकसन को वाटिकन अख़बार की श्रद्धान्जलि
विश्व विख्यात पॉप स्टार माईकिल जैकसन के निधन का समाचार पाने के उपरान्त वाटिकन के समाचार
पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो ने लिखा कि माईकिल जैकसन सदैव अपने प्रशंसकों के दिल में बने
रहेंगे। पत्रकार मारचेल्लो फिलोतेई ने 50 वर्षीय पॉप स्टार के निधन की तुलना एलविस
प्रिसली से की। शुक्रवार को लॉस एनजेलिस के एक अस्पताल में हृदयाघात से माईकिल जैकसन
की मृत्यु हो गई थी। फिलोतेई ने जैकसन को एक अद्भुत आवाज़ वाले विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न
व्यक्ति की संज्ञा प्रदान की। जैकसन की अनेक सफलताओं को गिना कर फिलोतेई ने कहा कि विशेष
रूप से सन् 1982 में प्रकाशित "थ्रिरल" नामक उनके संगीत संकलन के कारण वे सदैव याद किये
जाते रहेंगे। सन् 1993 तथा सन् 2005 में जैकसन पर लगाये गये बाल यौन दुराचार के आरोपों
के विषय में पत्रकार ने लिखा कि आरोप कितने ही गम्भीर अथवा शर्मनाक क्यों न हों वे उनके
प्रशंसकों के दिल से उनके मिथक को मिटा न सकेंगे। जैकसन सन् 2005 में सभी आरोपों से बरी
हो गये थे।