2009-06-23 12:37:13

वाटिकन सिटीः सन्त पौल को समर्पित वर्ष का समापन समारोह 29 जून को


रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर में, शनिवार, 28 जून को, सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौल के महापर्व से एक दिन पहले, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, सन्त पौल को समर्पित वर्ष का विधिवत् समापन करेंगे। इसी दिन सन्त पापा के सात प्रतिनिधि सन्त पौल के सुसमाचार प्रचार से संलग्न सात विभिन्न देशों में सन्त को समर्पित वर्ष का समापन करेंगे।

29 जून को रोम के संरक्षक सन्तों पेत्रुस एवं पौलुस का महापर्व है।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम के सन्त पौल महागिरजाघर में सान्ध्य वन्दना का पाठ कर सन्त पौल वर्ष का समापन करेंगे जबकि पवित्रभूमि, माल्टा, साईप्रस, तुर्की, ग्रीस, सिरिया और लेबनान में उनके प्रतिनिधि सन्त पौल को समर्पित वर्ष का समापन करेंगे।

सिरिया में मैडरिड के कार्डिनल अन्तोनियो वारेला, पवित्रभूमि में कार्डिनल वाल्टर कास्पेर, माल्टा में कार्डिनल एनियो अन्तोनेल्ली, साईप्रस में कार्डिनल रेनातो मार्तिनो, तुर्की में कार्डिनल जाँ लूई तौराँ, ग्रीस में कार्डिनल जोसफ टोम्को तथा लेबनान में पेरिस के महाधर्माध्यक्ष आन्द्रे सन्त पापा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन सात कार्डिनलों को लातीनी भाषा में एक पत्र प्रेषित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनसे आग्रह किया है कि वे विश्वासियों को एकता के सूत्र में बँधने के लिये आमंत्रित करें। उन्होंने सन्त पौल द्वारा लिखित पत्रों का स्मरण दिलाकर कहा कि इन पत्रों ने शताब्दियों के अन्तराल में कलीसिया की शिक्षाओं को स्पष्ट किया है तथा आज भी ये ख्रीस्तीय चिन्तन का महान स्रोत बनी हुई हैं। सभी ख्रीस्तीयों से सन्त पापा ने अनुरोध किया है कि वे सन्त पौल के पद चिन्हों पर चल सच्चे मनपरिवर्तन का अनुभव प्राप्त करें।









All the contents on this site are copyrighted ©.