2009-06-23 12:45:38

उड़ीसाः हत्या के आरोपी भाजपा राजनीतिज्ञ के विरुद्ध गवाही देनेवाले ख्रीस्तीयों को धमकी


उड़ीसा के कन्धामाल ज़िले के रायका गाँव के नौ ख्रीस्तीय गवाहों को भाजपा राजनीतिज्ञ के विरुद्ध गवाही देने से मना करते हुए धमकियाँ दी गई हैं। उड़ीसा विधान सभा के लिये हाल में नियुक्त भाजपा सदस्य मनोज प्रधान पर 14 हिंसक कार्रवाईयों का आरोप है जिनमें सात ख्रीस्तीयों की हत्याएँ भी शामिल हैं।

मानवाधिकार कार्यकर्त्ता अजय कुमार सिंह ने एशिया समाचार को बताया कि भाजपा सदस्य प्रधान के तीन समर्थकों ने नौ ख्रीस्तीयों को धमकी देकर कहा है कि यदि वे प्रधान के विरुद्ध गवाही देंगे तो उन्हें भी मार डाला जायेगा।

भारतीय ख्रीस्तीय ग्लोबल काऊन्सल के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज के अनुसार उड़ीसा के जिन क्षेत्रों में सेन्ट्रल रिज़र्व पुलिस बल के जवान मौजूद नहीं हैं उन क्षेत्रों में अभी भी ख्रीस्तीयों पर ख़तरा बन हुआ है।

बताया जाता है कि उदयगिरी के निकटवर्ती गाँव निलुंगिया में हिन्दुओं ने ख्रीस्तीयों को अपने घरों को पुनः लौटने के लिये कई शर्तें रखीं हैं जैसे आरम्भिक पूजा के लिये पाँच हज़ार रुपये। साथ ही यह भी मांग की गई है कि पुलिस में चरमपंथियों के विरुद्ध दर्ज़ प्राथमिक शिकायतों को ख्रीस्तीय वापस ले लें।

साजन के. जॉर्ज के अनुसार शरणार्थी शिविर बन्द हो गये हैं, ख्रीस्तीयों को उनके घरों में लौटने नहीं दिया जा रहा है तथा शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।









All the contents on this site are copyrighted ©.