2009-06-20 14:17:48

ख्रीस्तीय एकता की कुँजी है यूखरिस्त – पोप


वाटिकन सिटी, 19 जून, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने एंटियोख के सीरियन पैट्रियार्क से कहा है कि ख्रीस्तीय एकता की कुँजी है यूखरिस्त।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 19 जून वृहस्पतिवार को पैट्रियार्क इग्नस यौसिफ़ तृतीय यौनान से मुलाकात की।

संत पापा ने कहा कि येसु ने खुद ही प्रेरित संत पीटर को अपना उत्तराधिकारी बनाया और कहा कि वे एकता के एकसूत्र में बँधे रहें।

ज्ञात हो कि सिरियक काथलिक कलीसिया वाटिकन से सन् 451 के कौंसिल ऑफ काल्डियन के बाद अलग हो गयी थी लेकिन बाद में करीब एक सौ साल के बाद वे फिर इसमें शामिल हो गये।

संत पापा ने कहा कि उनका विश्वास है कि यूखरिस्तीय समारोह उनकी एकता को बनाये रखेगी और सिरियक परंपरा को बरक़रार रखते हुए भी विश्व की काथलिक कलीसिया के साथ जुड़ी रहेगी।

ज्ञात हो कि सिरियक काथलिक कलीसिया अब भी बेरुत और लेबानोन में पूजन विधि के लिये अरामइक भाषा का प्रयोग करती है जिसे स्वयं येसु बोला करते थे.

यह भी विदित हो कि पूरे विश्व में सिरियक काथलिकों की संख्या एक लाख पचास हज़ार हैं। इराक में इनकी संख्या 42 हज़ार है औऱ तुर्की में 26 हज़ार बाकी 55 हज़ार विश्व के विभिन्न राष्ट्रों में निवास करते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.