2009-06-19 12:57:51

संत पापा जोन पौल द्वितीय को जल्द धन्य घोषित की संभावना


रोम, 17 जून, 2009। संत पापा के पूर्व प्रवक्ता जोवाकिम नभर्रो भाल्स ने स्थानीय समाचार पत्रों को बताया है कि संत पापा जोन पौल द्वितीय को जल्द ही धन्य घोषित कर दिया जायेगा।
जोन पौल द्वितीय के धन्य घोषित होने से काथलिक कलीसिया के एक अति लोकप्रिय और विश्वविख्यात संत पापा संत बनाये जाने की अति करीब पहुँच जायेंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए 22 साल तक वाटिकन प्रेस के निदेशक रहे जोवाकिम ने स्थानीय समाचार पत्र ' इल सोले ओरे ' को बताया कि उनका विश्वास है कि जोन पौल द्वितीय के धन्य-घोषणा समारोह की सभी प्रक्रियायें इसी वर्ष पूरी कर ली जायेंगी।
ज्ञात हो संत बनाये जाने की प्रक्रिया से संबंधित समिति को जोन पौल द्वितीय के विशिष्ठ गुण के संबंध में एक आदेशपत्र जारी करना है और उनकी मध्यस्थता से हुए कोई चमत्कार की घटना को भी प्रमाणित करना है।
इस संबंध में नभारो भाल्स ने यह भी बताया कि संत पापा जोन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा के मार्ग में पोलैंड की एक महिला के साथ संत पापा के पत्राचार के प्रकाशन का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ज्ञात हो कि पोलैंड की वान्डा पोल्तावस्का नामक महिला ने अगले साल एक पुस्तक के प्रकाशन की जानकारी दी है जिसमें उन्होंने संत पापा से पत्रों का आदान-प्रदान किया था। वान्डा ने संत पापा से सन् 1962 ईस्वी में मुलाक़ात की जब वे कराकोव में कार्यरत थे।
विदित हो कि इतालियन प्रेस ने यह संदेह व्यक्त किया था कि वान्डा नामक 88 वर्षीय महिला के कारण संत पापा की धन्य समारोह में देर हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.