2009-06-16 11:45:27

वाटिकन सिटीः मानव तस्करी समाप्त करने हेतु काथलिक धर्मबहनों के कार्यों को सन्त पापा का समर्थन


विश्व से मानव तस्करी को समाप्त करने तथा मानव व्यापार के शिकार लोगों के पुनर्वास हेतु काथलिक धर्मबहनों द्वारा किये जा रहे कार्यों को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने समर्थन दिया है।

रोम में इस समय विभिन्न महिला धर्मसंघियों का चार दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन जारी है जिसमें उन पहलों का अवलोकन किया जा रहा है जो विभिन्न धर्मसंघों द्वारा मानव तस्करी को बन्द करने तथा इस कुप्रथा के शिकार बने लोगों के पुनर्वास के लिये आरम्भ की गई हैं।

उक्त सम्मेलन में अपना सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा ने कहा कि जीवन के अनमोल मूल्य के प्रति नवचेतना जागृत की जाना तथा मानव जीवन के विरुद्ध हर प्रकार के दुराचार को खत्म करने के लिये साहसिक समर्पण एवं दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।

सन्त पापा ने इस दिशा में काथलिक धर्मबहनों द्वारा आरम्भ सभी पहलों का स्वागत किया तथा उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

सम्मेलन से पूर्व प्रेस के समक्ष प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार विश्व के ढाई करोड़ लोग मानव तस्करी के शिकार हैं जिनसे अपराधी संगठन प्रतिवर्ष 150 अरब अमरीकी डॉलर कमाते हैं। मानव तस्करी एवं मानव व्यापार के शिकार लोगों का उपयोग वेश्यावृत्ति, जननांगों की तस्करी तथा अन्य प्रकार के शोषण के लिये किया जाता है, इनमें अधिकांश महिलाएँ एवं बच्चे हुआ करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.