2009-06-16 11:48:58

रूसः वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के लिये भारत, रूस एवं ब्राज़ील की चीन से बातचीत


रूस के येकातरीनबुर्ग नगर में चीन रूस एवं केन्द्रीय एशियाई देशों के संगठन "स्को" यानि शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जारी है जिसमें वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के उपायों पर बातचीत की योजना है। इसके अतिरिक्त रूसी नगर येकातरीनबुर्ग में "ब्रिक" देशों यानि ब्राज़ील, भारत, रूस और चीन के बीच भी पहली मुलाकात का आयोजन है।
उक्त सम्मेलनों के लिये रवाना होने से पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने प्रेस को दिये बयान में कहा कि ब्रिक देशों की अर्थिक सफलता, सीधे तौर से, विश्व अर्थव्यवस्था से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान आर्थिक सुस्ती से पार पाने के लिए अलग-अलग देशों के बीच समन्वय बनाने में भारत हर संभव भूमिका अदा करेगा।
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बैठक के ज़रिए भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंध बेहतर होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी सेवाओं का विस्तार, कृषि, विज्ञान और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग की बड़ी संभावना है।









All the contents on this site are copyrighted ©.