2009-06-16 11:47:40

ईरानः खामेनेई ने चुनाव परिणामों की जाँच का आदेश दिया


ईरान के सर्वोच्च नेता आयातोल्लाह ख़ामेनेई ने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों की जाँच पड़ताल का आदेश दिया है। शुक्रवार को चुनाव परिणामों की घोषणा की गई थी जिनके अनुसार पूर्व राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की जीत हुई है किन्तु विपक्ष के नेता मीर हुसैन मोसावी ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मतों को पुनः गिने जाने का आह्वान किया था।
यद्यपि अन्तरिम मंत्रालय ने रैलियों एवं विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबन्धों की घोषणा की थी तथापि हज़ारों की संख्या में मोसावी के समर्थक सड़कों पर उतर आये। वे नारे लगा रहे थे, "मुसावी हम तुम्हारे साथ हैं. हम जान दे देंगे लेकिन अपने वोट वापस निकलवाएँगे"। ईरान के अन्य नगरों से भी विरोध प्रदर्शनों की ख़बरें आ रही हैं। ऐतिहासिक नगर इस्फ़हान और पूर्वोत्तर शहर मशहद में भी मुसावी समर्थकों की पुलिस से झड़पें हुई हैं। ईरान के सरकारी रेडियो ने बताया कि तेहरान में पुलिस के गोलीचालन में कम से कम सात व्यक्तियों की मृत्यु भी हो गई है।
इस बीच ईरान की गार्डियन काउंसिल ने विवादास्पद चुनाव परिणामों को “अस्थाई” घोषित कर दिया है तथा पुनर्जाँच का आदेश दे दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.