2009-06-15 13:02:28

आर्थिक प्रगति के नये मॉडल की आवश्यकता है - पोप



वाटिकन सिटी, 14 जून, 2009। ईसाइयों के महाधर्म गुरु संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि आर्थिक मंदी का समय प्रगति के लिये कार्य करने का समय हो सकता है अगर इस समय सबके हित के लिये कार्य करने की योजना बनायी जाये।

उन्होंने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे शनिवार को चेन्तेसिमुस अन्नुस प्रो पोन्तेफिचे फाउन्डेशन के सदस्यों से शनिवार 13 जून को मुलाक़ात की।

इस फाउन्डेशन की स्थापना जोन पौल द्वितीय ने सन् 1993 ईस्वी में की थी ताकि कलीसिया के सामाजिक सिद्धांतों को उन लोगों के बीच प्रचार किया जा सके जो व्यापार से जुड़े हुए हैं।

फाउन्डेशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा है कि आज इस बात की ज़रूरत है कि लोग एक नये आर्थिक मॉडल की तलाश करें।

उन्होंने इस बात को भी बताया कि आर्थिक मंदी से न केवल विकसित देश प्रभावित हुए हैं पर विकासशील देश पर भी इसका बुरा असर हुआ है।

इस अवसर पर संत पापा ने सदस्यों के इस प्रयास के लिये उनकी तारीफ़ की कि उन्होंने इस विषय पर गहराई से चिंतन किया कि विश्व की सब संस्थायें और बाज़ार व्यवस्था एक-दूसरे पर निर्भर हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने सदस्यों का ध्यान सन् 1991







All the contents on this site are copyrighted ©.