2009-06-11 12:54:10

स्पेन में अगस्त 2011 में होने वाले विश्व युवा दिवस की तैयारी शुरु


रोम, जून 10, 2009। संत पापा के स्पेन के राजदूत फ्रांसिस्को भाक्वेज भाक्वेज़ ने कहा कि अगले वर्ष 2011 के अगस्त में होने वाले विश्व युवा सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से हो रही है औऱ स्पेन की सरकार इसमें पूर्ण रूप से अपना योगदान दे रही है।

मंगलवार 9 जून को एक संवाददाता सम्मेलन में स्पेन के प्रधानमंत्री लुईस रोद्रीगेज़ ज़पातेरो ने बताया कि उन्होंने लोगों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया है कि वे विश्व युवा दिवस की तैयारी उत्साहपूर्वक करें।

स्पेन के राजदूत ने यह भी जानकारी दी है कि विश्व युवा दिवस की सफलता के लिये स्पेन के उपराष्ट्रपति मरिया तेरेसा फर्नांडेज़ दे ला वेगा ने मैड्रिड के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो मरिया रुवोको भरेला से विचार-विमर्श किया है।

उन्होंने आग बताया कि स्पेन सरकार ने एक संयोजन समिति गठित की है और एक सरकारी प्रतिनिधि को इसका अध्यक्ष बनाया है।

उनके अनुसार इस विश्व युवा दिवस में विभिन्न महाद्वीपों से करीब एक लाख पचास हज़ार युवाओं के आने की संभावना है।

राजदूत ने बताया कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में सरकार और काथलिक कलीसिया में मतभेद हैं फिर भी विश्व युवा दिवस के आयोजन में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

राजदूत ने इस अवसर पर इस बात का भी खुलासा किया कि संत पापा अपनी स्पेन दौरा के दरमियान यूरोप के एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल सान्तियागो दे कोम्पोस्तेला भी जायेंगे। इसके साथ ही प्रेरित संत जेम्स की कब्र के भी दर्शन करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.