2009-06-08 13:47:02

साउदी अरब के राजकुमार साउद अल फैज़ल ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, जून 7, 2009 । साउदी अरब के विदेश मंत्री राजकुमार साउद अल फैज़ल ने शुक्रवार को संत पापा से मुलाक़ात की।

उन्होंने कई अन्य बातों के अलावा अंतरधार्मिक वार्ता को बढ़ावा देने के मामले में संत पापा से विचार-विमर्श किये।

उनके साथ अंतरधार्मिक वार्ता के लिये बनी परमधरमपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँलुइस तौरान भी साथ में थे।

राजकुमार साउद रोम आये हुए हैं ताकि पिछले साल जुलाई में स्पेन के मैड्रिड में हुए विश्व अंतरधार्मिक वार्ता सेमिनार के प्रयासों आगे बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर साउदी अरब के विदेश मंत्री ने डिकास्टरी के सचिव महाधर्माध्यक्ष अंद्रु विस्सानु थान्यान इसलाम डिकास्टरी के मोनसिन्योर ख़ालेद अकाशेह से भी मुलाक़ात की।

ज्ञात हो कि पूरे विश्व में साउदी अरब ही उन कुछ एक देशों में है जिसने वाटिकन के साथ अपना राजनयिक संबंध स्थापित नहीं किया है।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ही प्रथम पोप हैं जिन्होंने साउदी अरब के राजा अब्दुल्लाह का पहली बार नवम्बर 2007 में स्वागत किया था और उनसे बातचीत की थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.