2009-06-06 13:07:31

संत पापा के ग्रीष्मावकाश की तिथि घोषित



वाटिकन सिटी, 5 जून, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के ग्रीष्मावकाश की तिथि घोषित कर दी गयी है।

संत पापा 13 जुलाई से 29 जुलाई तक आवोस्ता घाटी के कोमबेस गाँव में अपना समय बिताएँगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए परमधर्मपीठीय समिति के परिवार संबंधी मामलों के प्रीफेक्ट ने बताया कि संत पापा अपने अवकाश काल में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके अऩुसार पोप रविवारीय देवदूत प्रार्थना में भी हिस्सा लेंगे।

संत पापा के कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई को इभरिया धर्मप्रांत के रोमानो कोनाभेसे के रुज्जिया प्रांगण में माता मरिया के आदर मे आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।

इसके साथ ही 26 जुलाई को लेस कोम्बेस में आयोजित प्रार्थना सभा में भी आम लोगों के साथ भाग लेंगे। 15 दिनों तक आओस्ता घाटी में रहन के बाद संत पापा अपने परंपरागत ग्रीष्मकालीन आवास कास्तेल गंदोल्फो में सितंबर महीने के अंत तक रहेंगे।

प्रीफेक्ट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि संत पापा का आमदर्शन समारोह 2 अगस्त को शुरु होगा।

ज्ञात हो कि संत पापा ने सन् 2006 में उत्तरी इटली के त्रेन्तिनो अल्तो आदिगे के ब्रेसानोने में अपने अवकाश बिताये थे।

और विगत दो वर्षों से इटली के भेनेतो प्रांत के लेस कोम्बेस में अपना ग्रीष्मावाकाश बिताते रहे हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.