2009-06-06 13:08:30

संत जोन बोस्को अवशेष को पाँचों महादेशों में पहुँचाया जायेगा


रोम, 5 जून, 2009। संत पापा के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने कहा है कि सलेशियन धर्मसंघ के संस्थापक संत जोन बोस्को के जन्म के 200 बर्ष पूरे होने पर उनके अवशेष को पाँचों महादेशों में पहुँचाया जायेगा।

इसका आरंभ गुरुवार 4 जून को आरंभ रोम में अवस्थित संत कलिस्तुस के कैटाकुम्ब से किया गया।

200 वर्षीय जन्म समारोह मनाने के लिये आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में बोलते हुए कार्डिनल बेरतोने डोन बोस्को को कर्मवीर कहा जिन्होंने अपना जीवन युवाओं के लिये समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि संत जोन बोस्को की एक विशेषता थी कि वे युवाओं की ज़रूरतों को ध्यान से सुनते थे और सदा ही उनकी अच्छाइयों को बढ़ावा देते थे।

कार्डिनल ने यह भी कहा कि युवाओं को अच्छा बनाने के लिये किया गया कोई भी कार्य समाज और कलीसिया के हित के लिये ही है।

उन्होंने कहा कि संत जोन बोस्को के कार्य करने का वही उत्साह आज कई लोगों में है और लोगों की सेवा के लिये अपने को समर्पित किये हैं।

कार्डिनल बेरतोने यह कहते हुए अपने प्रवचन का समापन किया कि वे कटाकुम्ब में इसलिये आये हैं ताकि लोग संत जोन बोस्को की सेवा का साक्ष्य दें और अपने को नये रूप से युवाओं की सेवा के लिये समर्पित कर सकें।

संत जोन बोस्को के इस जुबिली समारोह में संस्कृति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष जेफरियानो राभासी ने भी हिस्सा लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.