2009-06-05 19:17:52

हर एक बच्चा को मर्यादा और आशा मिले- संत पापा


वाटिकन सिटी, 4 जून, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे बच्चों के सुखद भविष्य के लिये कार्य करें।

संत पापा ने उक्त संदेश को वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने संयुक्त राष्ट्र संघ में दी। संदेश के अनुसार संत पापा चाहते हैं कि दुनिया के हर एक बच्चे को मर्यादा और आशा मिले।

ज्ञात हो कि यू एन द्वारा आयोजित बच्चों के अधिकारों के सेमिनार की 20वीं वर्षगाँठ के अवसर पर उक्त संदेश दिये।

संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया है कि बच्चे पू्र्ण मानव हैं और उन्हें जीवन का पूरा अधिकार है और उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है।

संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिये बुलाया गया सम्मेलन बहुत महत्त्वपूर्ण हैं और इसके अधिकारों को लागू करना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।

यू एन को दिये अपने संदेश में संत पापा ने इस बात पर भी बल दिया कि परिवारों को चाहिये कि वे बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और एक ऐसा वातावरण दें ताकि बच्चों का मनोवैज्ञानिक, सांस्कृतिक और नैतिक विकास हो सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.