2009-06-05 11:53:06

अंतरधार्मिक सेमिनार के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया



पारिस, 4 जून, 2009। पारिस में चल रहे अंतरधार्मिक सेमिनार में भाग ले रहे प्रतिनिधियों ने भी सोमवार एक जून को एयर फ्रांस के समुद्र में गिर जाने से हुए 228 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी है।

संत पापा ने पहले ही एक तार संदेश के द्वारा मृतकों के लिये प्रार्थना चढ़ायीं हैं उनके परिजनों को अपनी सांत्वाना भेजी है।

फ्रांस में चल रहे अंतरधार्मिक सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस सभा में ईसाइयों के अलावा यहूदी मुसलिम और अन्य भी हिस्सा ले रहे हैं।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के संदेश को पारिस के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अन्द्रे विन्गतोरिस ने पढ़ कर सुनाया।

इस अवसर पर बोलते हुए एयर फ्रांस के रब्बी हक़ीम कोरिसिया ने कहा जब हम एक दूसरे के प्रति भाईचारा दिखाते हैं तो हमारी एकता मजबूत होती है। मुसलिम समुदाय प्रतिनिधि मोहम्मद मौसाओई ने भी इस अवसर पर शोक व्यक्त किया है।

प्रोटेस्टंट समुदाय के प्रतिनिधि कलाउडे ने भी अपना शोक संदेश लोगों को दिये। एयर फ्रांस के चालक और कार्यकर्त्ताओं ने भी शोक व्यक्त करते हुए फ्रेंच पोर्तुगीज और अंग्रेजी भाषा में संत लूकस के सुसमाचार से पाठ पढ़ा।

सभा के अंत में पारिस के महाधर्माध्यक्ष ने इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया कि विपत्ति के समय के एक-दूसरे का साथ दें और दुःखित परिवारों को सांत्वाना दें।











All the contents on this site are copyrighted ©.