2009-06-02 12:07:19

वाटिकन सिटीः इन्टरनेट युग में अध्ययन एवं पढ़ाई की उपेक्षा करना भारी ग़लती


वाटिकन के प्रवक्ता एवं वाटिकन रेडियो के महानिदेशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने अपने साप्ताहिक टेलेविज़न रूपक "ओक्तावा दियेज़" को दी भेंटवार्ता में कहा कि इन्टरनेट के युग में भी अध्ययन एवं पढ़ाई की महत्ता कम नहीं हुई है। उन्होंने प्रार्थना, श्रम एवं अध्ययन के चिरस्थाई महत्व पर बल दिया।

विगत सप्ताह इटली के मोन्ते कासिनो नगर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिये गये प्रवचन को उद्धृत कर उन्होंने कहा कि सन्त बेनेडिक्ट के सन्देश में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक जीवन में ईश्वर एवं येसु ख्रीस्त को प्रमुखता देने के लिये प्रार्थना पर बल दिया गया है।

श्रम में विषय में सन्त बेनेडिक्ट का कहना था कि दैनिक परिश्रम को मानवीय एवं आध्यात्मिक रूप प्रदान किया जाना चाहिये ताकि सृष्टि के सौन्दर्य की खोज की जा सके तथा उसके प्रति सम्मान को बढ़ावा दिया जा सके। अध्ययन एवं पढ़ाई के विषय में सन्त का मानना था कि पढ़ना संस्कृति एवं शिक्षा में परिपक्व एवं परिष्कृत होना है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इन्टरनेट के युग में भी केवल क्लिक, सर्फ, ज़ैप, कॉपी और पेस्ट ही पर्याप्त नहीं बल्कि मन की शुद्धी के लिये प्रार्थना ज़रूरी है, शारीरिक श्रम की ज़रूरत है तथा मनोमस्तिष्क को उदार बनाने के लिये अध्ययन एवं पढ़ाई की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रार्थना, श्रम एवं अध्ययन की यदि उपेक्षा कर दी गई तो न तो आपके लिये और न ही आनेवाली पीढ़ी के लिये कुछ बच पायेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.