2009-05-27 10:18:35

असीसी, इटलीः असीसी में फ्राँसिसकन मठवासियों की 187 वीं आमसभा जारी


इटली के असीसी नगर में इस समय फ्राँसिसकन मठवासियों की 187 वीं आम सभा जारी है। रविवार को आरम्भ आमसभा में सम्पूर्ण विश्व के 110 देशों से 15,000 धर्मसमाजी एवं 181 मठाध्यक्ष भाग ले रहे हैं। आम सभा बीस जून को समाप्त हो जायेगी।
असीसी के सन्त फ्राँसिस द्वारा स्थापित फ्राँसिसकन धर्मसमाज इस वर्ष धर्मसमाज की आठवीं शताब्दी भी मना रहा है।
187 वीं आम सभा का विषय हैः "प्रभु के शुभसमाचार को विश्व के ओर छोर तक पहुँचाना"।
रविवार को धर्मसमाज के विश्वाध्यक्ष फादर रोडरिग्ज़ कारबालो ने, ख्रीस्तयाग अर्पण द्वारा, आम सभा का उदघाटन करते हुए कहा कि फ्राँसिसकन धर्मसमाजी सत्य की उदघोषणा हेतु बुलाये गये हैं किन्तु वे सत्य स्वामी नहीं अपितु सत्य के सेवक हैं। उन्होंने कहा, "ईश कृपा से सत्य हमें वरदान स्वरूप मिला है जिसे हमें उदार मन से अन्यों में वितरित करना चाहिये।" फादर कारबालो ने कहा कि कठिनाईयों एवं बाधाओं के बावजूद शहरों और नगरों में, चौकों और गलियों में बच्चों, युवाओं एवं वृद्धों के बीच प्रभु के प्रेम सन्देश को फैलाना फ्राँसिसकन धर्मसमाजियों का कार्य है ताकि वे न्याय एवं शांति पर आधारित विश्व के निर्माण में योगदान दे सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.