2009-05-25 12:56:53

वाटिकन सिटीः चीनी काथलिकों के नाम सन्त पापा के पत्र का सारसंग्रह प्रकाशित


वाटिकन ने रविवार को चीनी काथलिकों के नाम सन् 2007 में प्रेषित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पत्र का सारसंग्रह जारी किया जो रविवार 24 मई से वाटिकन की वेब साईट पर अँग्रेज़ी एवं चीनी भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है।

सन्त पापा का पत्र चीनी गणतंत्र के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, समर्पित लोगों एवं लोकधर्मी विश्वासियों को सम्बोधित किया गया था जिसमें सन्त पापा ने कलीसियाई जीवन सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया है तथा ख्रीस्त के सुसमाचार को चीनी लोगों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि पत्र का उद्देश्य चीनी लोगों को प्रभु एवं गुरु येसु ख्रीस्त की इच्छा से अवगत कराना है। कहा गया कि पत्र की दूसरी वर्षगाँठ पर प्रकाशित सारसंग्रह के प्रति चीन में अत्यधिक रुचि दिखाई जा रही है तथा इस उपलक्ष्य में अनेक प्रेरितिक पहलें भी आरम्भ की गई हैं।

सारसंग्रह में सन्त के पत्र को प्रश्नेत्तर रूप में प्रस्तुत किया गया है ताकि विचारों को सरलता से बुद्धिगम्य किया जा सके।

इस बीच, रविवार को चीनी काथलिकों के लिये विश्व प्रार्थना दिवस भी मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना से पूर्व भक्त समुदाय से चीन के काथलिकों के लिये विशेष प्रार्थनाओं का अनुरोध किया ताकि वे ख्रीस्त के प्रति अपनी निष्ठा एवं श्रद्धा को नवीकृत कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.