2009-05-25 12:55:19

मोन्ते कास्सिनो, इटलीः सन्त पापा ने बेरोज़गारी के अन्त का आह्वान किया


इटली के मोन्ते कास्सिनो नगर में रविवार को ख्रीस्तयाग के दौरान प्रवचन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बेरोज़गारी की समस्या का उपयुक्त समाधान ढूँढ़े जाने का आह्वान किया।

रविवारीय प्रवचन के अवसर पर सन्त पापा ने कहा, "मैं जानता हूँ कि इस समय अनेक श्रमिक किस संकट से गुज़र रहे हैं। अस्थायित्व एवं असुरक्षा में जीवन यापन करनेवाले, बेरोज़गार एवं नौकरियों से हटा दिये गये, सभी व्यक्तियों के प्रति मैं एकात्मता का प्रदर्शन करता हूँ।"

श्रम नियोजकों, उद्योगपतियों एवं फैक्ट्रियों के मालिकों का सन्त पापा ने आह्वान किया कि बेरोज़गारी का अन्त करने के लिये वे सबके सहयोग कर उपयुक्त समाधान खोजें तथा परिवारों की सुरक्षा के लिये नौकरी के नये अवसर ढूँढ़ें।

सन्त पापा ने कहा, "इस सन्दर्भ में, हम यह कैसे भुला सकते हैं कि आज, पहले से कहीं अधिक, परिवार की बेहतर सुरक्षा की आवश्यकता है, क्योंकि उसकी संस्थात्मक इकाई पर ही गम्भीर ख़तरा बना हुआ है?"

उन्होंने कहा, "मैं युवाओं का भी विचार कर रहा हूँ जिन्हें, परिवार के निर्माण में सक्षम, प्रतिष्ठापूर्ण नौकरी मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन सबसे मैं कहना चाहता हूँ – प्रिय मित्रो, आप निराश न होवें, कलीसिया आपका परित्याग कदापि नहीं करेगी।"










All the contents on this site are copyrighted ©.