2009-05-25 13:00:45

ओरेनो, इटलीः पुरस्कार विजेता फादर थॉमस के अनुसार उड़ीसा के ख्रीस्तीय सबके आदर्श


इटली के ओरेनो नगर में शनिवार को आयोजित एक समारोह में भारत के काथलिक पुरोहित फादर थॉमस चेलान को "डिफेन्सर फीदेई" सम्मानित किया गया। "डिफेन्सर फीदेई" का अर्थ है विश्वास की रक्षा करनेवाला। इस पुरस्कार की स्थापना इटली के "फीदेस एत रात्सियो" न्यास द्वारा की गई थी।

ग़ौरतलब है कि विगत वर्ष उड़ीसा के कन्धामाल में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिन्दु अतिवादियों की हिंसा में, उक्त पुरस्कार विजेता, फादर थॉमस का घोर अपमान किया गया था। 25 अगस्त सन् 2008 को लगभग 50 हिन्दु चरमपंथियों ने फादर को उनके कक्ष से बाहर घसीट कर उनकी पिटाई की थी तथा उन्हें वस्त्रहीन कर सड़क पर घुमाया था। फादर के साथ साथ एक काथलिक धर्मबहन का भी घोर अपमान किया गया था। धर्मबहन का शीलहरण किया गया तथा उन्हें भी वस्त्रहीन कर सड़क पर घुमाया गया था।

शनिवार को इटली के ओरेनो नगर में पुरस्कार ग्रहण करते हुए फादर थॉमस ने कहा कि वे यह पुरस्कार उड़ीसा के सभी उत्पीड़ित ख्रीस्तीयों की ओर से स्वीकार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के ख्रीस्तीय सम्पूर्ण विश्व की कलीसिया के आदर्श हैं क्योंकि अपने जीवन को ख़तरे में डालकरभी वे ख्रीस्तीय विश्वास के प्रति निष्ठावान बने रहे।











All the contents on this site are copyrighted ©.