2009-05-23 18:16:35

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें संत बेनेडिक्ट द्वारा स्थापित मठ की भेंट करेंगे


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें रविवार 24 मई को मध्य इटली में स्थित मोंते कसीनो की यात्रा करेंगे जहाँ संत बेनेडिक्ट ने बेनेडिक्ट धर्मसमाज के मठ की स्थापना की थी। संत पापा वाटिकन से हेलिकाप्टर द्वारा आधे घंटे की हवाई यात्रा कर मोंते कसीनो पहुँचेंगे। वे पियात्सा मिरांडा ओफ कसीनो में आयोजित समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे तथा ख्रीस्तयाग के बाद बेघर आप्रवासियों के लिए हाऊस ओफ चारिटी का उदघाटन करेंगे। मोंते कसीनो के मठवासियों के सहयोग से यह योजना उस आवास में लागू की जायेगी जो पहले एक अस्पताल था। दिन के दूसरे भाग बेनेडिक्ट धर्मसमाजियों को समर्पित होगा। मठ के गिरजाघर में आयोजित प्रार्थना समारोह में संत पापा शामिल होंगे और देश विदेश से आये मठवासी धर्मबंधुओं और धर्मबहनों सहित बड़ी संख्या में जमा हुए मठवासियों और धर्मबहनों को सम्बोधित करेंगे। संत पापा वाटिकन लौटने से पूर्व संध्या पहर में पोलिश सैन्य कब्रिस्तान जायेंगे। यह द्वितीय विश्वयुद्ध के समय मारे गये लोगों के लिए बनाये गये कब्रिस्तानों में से एक है। मोंते कसीनो की लड़ाई के दौरान मठ पर बमबारी की गयी थी। इस लड़ाई को बैटल ओफ रोम के नाम से भी जाना जाता है जिसकी इस वर्ष 65 वीं वर्षगांठ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.