2009-05-21 17:02:46

डिजिटल वर्ल्ड के माध्यम से अपने विश्वास की साक्षी दें


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 24 मई को मनाये जानेवाले विश्व सम्प्रेषण दिवस को देखते हुए संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में 20 मई को आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में लोगों से अपील की कि वे डिजिटल वर्ल्ड के माध्यम से अपने विश्वास की साक्षी दें। उन्होंने नवीन तकनीकियों का प्रयोग करनेवाले सबलोगों विशेष रूप से युवाओं को इनका सकारात्मक तरीके से उपयोग करने के लिए आह्वान किया ताकि इन साधनों की महान क्षमताओं का उपयोग मैत्री और सहदयता के बंधन बनाने के लिए किया जा सके और यह बेहतर विश्व बनाने में योगदान दे। संत पापा ने कहा कि नवीन तकनीकियों ने समाचार और सूचनाओं के प्रसार में तथा लोग किस प्रकार एक दूसरे से संवाद करते हैं इसमें बुनियादी परिवर्तन लाया है। वे साइबर स्पेस का प्रयोग करनेवाले सबलोगों को सम्मान, संवाद और यथार्थ मैत्री की संस्कृति को बनाये रखने और प्रसार करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं कि ताकि सत्य, सौहार्द और समझदारी जैसे मूल्यों का विकास हो। संत पापा ने कहा कि वे युवाओं से अपील करते हैं कि डिजिटल वर्ल्ड में अपने विश्वास का साक्ष्य प्रदान करें। इन नवीन तकनीकियों का उपयोग करें ताकि लोग सुसमाचार को जानें और सबलोगों के लिए ईश्वर के असीम प्रेम का सुसमाचार हमारी तकनीकि दुनिया में नये स्वरूपों में प्रतिध्वनित हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.