2009-05-20 16:09:15

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया संदेश


श्रोताओ बुधवार 20 मई को संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में एकत्रित देश विदेश से आये हजारों तीर्थयात्रियों को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इताली फ्रेच अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषी तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहाः-

अतिप्रिय भाईयो और बहनो,

हाल में सम्पन्न पवित्र भूमि की मेरी प्रेरितिक यात्रा हमारे विश्वास के स्रोतों तक तीर्थयात्रा थी और हमारे प्रभु के जन्म, मृत्यु और पुनरूत्थान की भूमि में ख्रीस्तीय समुदायों के लिए मेषपालीय दौरा था। मैं नागरिक अधिकारियों, लातिनी प्राधिधर्माध्यक्ष, स्थानीय कलीसियाओं के धर्माध्यक्षों, पवित्र भूमि में पवित्र स्थलों की देखरेख करनेवाले फ्रांसिस्कन बंधुओं तथा उन सब लोगों के प्रति धन्यवादी हूँ जिन्होंने इस यात्रा के लिए सहयोग दिया। मैंने पूरी यात्रा के दौरान शांति के तीर्थयात्री बना रहना चाहा। यहूदियों, ईसाईयों और मुसलमानों सबको हमारे समर्पण का स्मरण कराया कि एक ईश्वर पर आस्था रखनेवाले विश्वासी शांति की सेवा में सम्मान, पुर्नमिलन और सहयोग का प्रसार करें । येरूसालेम, शांति का शहर, तीन महान एकेश्वरवादी धार्मिक परम्पराओं के अनुयायियों के लिए पवित्र है, पवित्र स्थलों में विशेष रूप से पश्चिमी दीवार और डोम औफ द रोक में मैं यह संदेश लाया।

एक सर्वाधिक विशिष्ट पल था याद वाशेम में शोआ के शिकार हुए लोगों का स्मरण करना। स्थानीय कलीसियाओं के साथ मेरी मुलाकात का समापन अम्मान, येरूसालेम, बेथलेहेम और नाजरेथ में ख्रीस्तयाग के साथ हुआ। मेरी तीर्थयात्रा का समापन कलवरी और पवित्र समाधि, खाली कब्र के सामने प्रार्थना में हुआ जो प्रत्येक व्यक्ति और सम्पूर्ण मानव परिवार के लिए आशा का संदेश प्रसारित करता है।

मैं इस तीर्थयात्रा की अनेक कृपाओं के लिए कृतज्ञता सहित पूर्व की कलीसिया की जरूरतों और सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति के वरदान के लिए आपसे प्रार्थना में संयुक्त होने का निवेदन करता हूँ।


मैं अमरीका से आये कालेज समूहों सहित आज यहाँ उपस्थित अंग्रेजी भाषी तार्थयात्रियों का स्वागत करता हूँ। मेरी कामना है कि रोम का दौरा आपके लिए गहन आध्यात्मिक नवीनीकरण का समय सिद्ध हो। मैं आप सब पर प्रचुर मात्रा में आनन्द और शांति रूपी ईश्वरीय वरदानों की कामना करता हूँ।

इतना कहने के बाद संत पापा ने सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.